मुरादाबाद। मुरादाबाद के बुद्धबाजार के व्यापारियों के समर्थन में बीजेपी के नगर विधायक रितेश गुप्ता खुलकर सामने आ गए हैं। यह मामला तब गरमाया जब व्यापारियों ने शिकायत की कि मेयर विनोद अग्रवाल ने उन्हें धमकी दी है कि अगर वह नाराज हो गए तो बुलडोजर चलवा देंगे और पूरा बाजार ध्वस्त करवा देंगे।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
इस मामले ने नगर निगम की राजनीति में हलचल मचा दी है क्योंकि विधायक और मेयर दोनों ही बीजेपी से हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच पहले भी कई बार टकराव हो चुका है। बुद्धबाजार के व्यापारियों ने विधायक से मिलकर अपनी समस्या बताई, जिसके बाद रितेश गुप्ता ने खुलकर मेयर पर निशाना साधा।
मुज़फ्फरनगर में युवक पर की थी फायरिंग, फंस गई थी कार, पुलिस ने दो बदमाशों को किया लंगड़ा !
विधायक रितेश गुप्ता ने कहा व्यापारियों के अनुसार, मेयर विनोद अग्रवाल ने गुस्से में कहा कि अगर मेरा दिमाग हिल गया तो बुलडोजर चलवा दूंगा और सब ध्वस्त करवा दूंगा।विधायक ने इस बयान को असहनीय और तानाशाही मानसिकता का उदाहरण बताया और कहा कि वह व्यापारियों के साथ खड़े हैं।
मुज़फ्फरनगर में शौच के लिए गई किशोरी से छेड़छाड़, दो आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मुद्दे पर नगर निगम प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है। पहले भी कई मौकों पर विधायक और मेयर के बीच टकराव देखा गया है, लेकिन इस बार मामला सीधे व्यापारियों से जुड़ा होने के कारण राजनीतिक रूप से और ज्यादा संवेदनशील हो गया है। अब देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस विवाद को सुलझाने के लिए क्या कदम उठाता है।