सहारनपुर। जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल के निर्देशों के अनुपालन में माँ शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय परिसर में जलभराव रोकने के दृष्टिगत त्वरित निस्तारण के लिए गठित एक टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा अवगत कराया गया कि आज विश्वविद्यालय परिसर में जलभराव नहीं था तथा भविष्य के दृष्टिगत जल निकासी के संबंध में स्थाई समाधान के लिए यह निर्णय लिया गया कि सम्प वेल बनाकर पम्प के द्वारा पानी नाली के माध्यम से ढमोला नाले में गिराया जाए तथा 240 मीटर नाली विश्वविद्यालय परिसर में बाउण्ड्रीवाल के समानान्तर तथा 260 मीटर नाली बाउण्ड्रीवाल के बाहर किसानों के खेती की मेढ के किनारे-किनारे 1.5 मीटर चौडाई विश्वविद्यालय द्वारा भूमि अधिकृत करके बनाई जाए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर युवराज सिंह, लोनिवि से अधिशासी अभियन्ता आर0के0 सिंह एवं महिपाल सिंह, सहायक अभियन्ता आकाश उत्तम, विश्वविद्यालय से अवर अभियन्ता विवेक पुण्डीर, परामर्शी सोनू पाठक एवं रवि भारद्वाज, ठेकेदार की ओर से भारत ग्रोवर उपस्थित रहे।