गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की एक सोसाइटी से निकलते वक्त एक कार ने पालतू कुत्ते को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब कुत्ते का मालिक कुत्ते को घुमाकर सोसाइटी के अंदर जा रहा था और कार सवार बाहर निकल रहा था।
इस घटना के बाद कुत्ते के मालिक ने कार चालक के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में केस दर्ज कराया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना 11 नवंबर की सुबह 7 बजे की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया है। नीति खंड-एक स्थित शिवशक्ति गली नंबर-2 निवासी शिवांश मलिक ने बताया, ”मैं सुबह 7 बजे कुत्ते के साथ वॉक कर रहा था। इसी दौरान बैरियर के पास काले रंग की गाड़ी आई और उसने कुत्ते को कुचल दिया। सिक्योरिटी गार्ड और आसपास के लोगों ने जब कार ड्राइवर को रोकने का प्रयास किया तो वो वापस आने की बात कहकर वहां से भाग निकला। पहिया चढ़ने से घायल कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।”
शिवांश मलिक ने बताया, ”कार ड्राइवर नशे में प्रतीत हो रहा था, क्योंकि वो बहकी-बहकी बातें कर रहा था। इस हादसे के बाद वो उल्टा कार में बैठी अपनी पत्नी को डांटने भी लग गया था। मोहल्ले के लोगों ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो पता चला कि वो दिवाली की वजह से अपने गांव जा रहा था, इसलिए जल्दबाजी में था।”
इस पूरे हादसे की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि शिवांश अपने पालतू कुत्ते को गले में पट्टा डालकर घुमा रहा था। कुत्ता सड़क पर चल रहा था और शिवांश सड़क के साइड में था। बैरियर के पास ही गाड़ी ने कुत्ते को कुचल डाला और उसकी मौत हो गई। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने इस मामले में कार ड्राइवर अर्पित गुप्ता के खिलाफ आईपीसी सेक्शन-279, 429 के तहत केस दर्ज किया है।