खतौली। कस्बे में सक्रिय वाहन चोरों ने आचार फैक्ट्री मालिक की बाईक पर हाथ साफ करके इसे पैदल कर दिया। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर बाईक बरामद कराए जाने की मांग पुलिस से की है।
बताया गया हमेशा की तरह पुलिस ने पीडि़त को चोरी हुई बाईक शीघ्र बरामद कराने का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार कस्बे में चोर गिरोह के बदमाशों का आतंक चरम पर है। दुस्साहसिक चोरों द्वारा आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के इक़बाल को चुनौती दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला श्यामपुरी पंजाबी कॉलोनी निवासी रोहित सूरी उर्फ बबलू ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सैनी नगर माल गोदाम रोड़ स्थित आचार फैक्ट्री के बाहर उसकी बाईक खड़ी थी, जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गए।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने आचार फैक्ट्री के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की ओचारिकता पूरी करके पीडि़त को शीघ्र बाईक बरामद कराने का आश्वासन दिया है।