नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एक अहम बयान दिया है, जो वैश्विक राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।
मुज़फ्फरनगर के तिसंग गांव के प्रधानपति पर जानलेवा हमला, चलाई गोली, एक आरोपी गिरफ्तार
मेलोनी ने क्या कहा?
एक इंटरव्यू के दौरान जब जॉर्जिया मेलोनी से विश्व राजनीति में उभरते मजबूत नेताओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
“नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही अपने-अपने देशों में मजबूत और प्रभावशाली नेता हैं। मोदी ने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है, जबकि ट्रंप ने अमेरिका में राष्ट्रवादी विचारधारा को और अधिक मजबूती दी है।”
उन्होंने आगे कहा कि “मोदी के नेतृत्व में भारत ने आर्थिक और तकनीकी क्षेत्र में जबरदस्त उछाल मारा है, और भारत अब विश्व राजनीति में एक अहम शक्ति बन चुका है।”