Monday, January 27, 2025

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपुर के मोरखाना में युवा मोर्चा का सम्मान, नए संकायों की मांग उठी

जयपुर। जयपुर के मोरखाना में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य श्याम लाल छिपा और पूर्व सरपंच शेर सिंह भाटी ने  राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ बीकानेर के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्जुन पंचारिया सिंधू और तहसील अध्यक्ष कमल पंचारिया रोडा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।

 

मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी

सम्मान समारोह का उद्देश्य
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने युवा नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि समाज और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

 

मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान

नए संकायों की मांग और आश्वासन

जिलाध्यक्ष अर्जुन पंचारिया और तहसील अध्यक्ष कमल पंचारिया ने सभी को आश्वासन दिया कि विद्यालय में जल्द ही कला वर्ग के भूगोल, अर्थशास्त्र और विज्ञान संकाय के साथ कॉमर्स संकाय भी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए परशुराम सेना की टीम अगले सोमवार को जिला अधिकारी नम्रता वृष्णि को ज्ञापन सौंपेगी।

 

मुजफ्फरनगर में पटवारी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से हड़कंप

परशुराम सेना संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वह लगातार प्रयासरत रहेंगे। इस कदम से विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा के लिए नए विकल्प मिल सकेंगे।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण और क्षेत्रीय नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने सेना के प्रयासों की सराहना की और इस पहल को सकारात्मक कदम बताया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!