नोएडा। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर के उद्घाटन और 26 जनवरी के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज सघन चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम हरिश चंदर के आदेशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा मनीष कुमार मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम रजनीश कुमार वर्मा द्वारा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत डीएलएफ मॉल, आसपास के क्षेत्र में बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड व स्थानीय पुलिस बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान अधिकारी तथा पुलिसकर्मियों ने माल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, तथा सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। इस अवसर पर माल के कर्मचारियों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।