सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना सदर बाजार पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त से 200 नशीली गोलियां बरामद हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद कुमार गौतम के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक शातिर नशा तस्कर रजनीश उर्फ मुर्गी पुत्र अनिल निवासी नजीरपुरा थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्तार युवक के पास दो सौ नशीली गोलियां बरामद हुई हैं।
पुलिस ने नशा तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार नशा तस्कर पर पहले भी चार अपराधिक मामले दर्ज हैं।