नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं महिला समेत 6 लोग घायल हो गए हैं।
मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन
जानकारी के थाना फेस-दो क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में अजय कुमार पुत्र कमलनाथ उम्र 38 वर्ष निवासी भट्टा कालोनी गांव भंगेल गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 48 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी
थाना कासना में रूप सिंह नामक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी मां और पिता के साथ तुगलपुर गांव की तरफ जा रहे थे। तभी एशियन पेंट के पास एक मिक्सर ट्रक चालक आया और उसने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दिया। इस घटना में उसकी मां, पिता और वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पीड़ित के अनुसार मां को गंभीर हालत में उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
थाना बीटा-2 में रोहित नामक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ बाइक पर सवार होकर एक अस्पताल में उन्हें दिखाने जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवारों ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में पीड़ित और उसके परिवार के रोहित आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।