बरेली। सोमवार दोपहर बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव स्थित महालक्ष्मी गैस एजेंसी में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और महज तीन मिनट में करीब 400 गैस सिलेंडरों में तेज धमाके हुए।
धमाकों की गूंज तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जबकि फटे सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर खेतों तक जा गिरे। धमाकों के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को यूपी बीजेपी ने दिया अल्टीमेटम, 7 दिन में मांगा जवाब
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के घरों को खाली कराया गया और रास्तों को बंद कर दिया गया। दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।