नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले 4 लोगों की विभिन्न कारणों से मौत हो गई है। मरने वालों में दो लोगों ने आत्महत्या की है। वहीं ट्रेन की चपेट में आने से 75 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सतपाल सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 50 वर्ष मूलनिवासी जनपद बदायूं ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि वह थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि विनीत शर्मा पुत्र विजेंद्र उम्र 30 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
ट्रेन में सवार होकर जा रही एक 45 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जीआरपी दादरी पुलिस ने बताया कि रेखा देवी पत्नी घनश्याम मूल निवासी जनपद गोंडा ट्रेन में सवार होकर जा रही थी, तभी ट्रेन में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रेन दादरी स्टेशन पर रुकी। दादरी स्टेशन पर स्थित जीआरपी पुलिस चैकी के उप निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को यूपी बीजेपी ने दिया अल्टीमेटम, 7 दिन में मांगा जवाब
थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के सेक्टर-145 के मेट्रो स्टेशन के पास नाले में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र मेंएक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव सेक्टर-145 के मेट्रो स्टेशन के पास नाले में मिला है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण का पता चलेगा। वहीं कुछ लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि उक्त व्यक्ति की हत्या की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
दादरी रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। जीआरपी पुलिस में तैनात उप निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि एक 75 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।