जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में बक्सा थाने की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान स्कार्पियों सवार 04 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अवैध पिस्टल, 03 तमंचा मय कारतूस, 29 देशी बम व 06 मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि अपराध अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बक्सा विवेक कुमार तिवारी मय हमराही कर्मचारीगण मंगलवार देर रात संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान 04 बदमाश सचिन यादव उर्फ देवा पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम देवापार थाना मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर, रोहित सोनकर पुत्र करिया सोनकर निवासी कुद्दूपुर रसैना थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर, किशन यादव पुत्र राजमन यादव निवासी ग्रमा नईगंज थाना कोतवाली जनपद जौनपुर और रजनीकान्त मौर्य उर्फ बन्टी पुत्र हीरालाल मौर्य निवासी ग्राम सैदनपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर को पकड़ी चौराहा से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बदमाशों कब्जे से 01 पिस्टल .32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस .32 बोर तथा 3 कट्टा .315 बोर,एक जिन्दा कारतूस .315 बोर,एक मिस कारतूस .315 बोर व 29 देशी बम जिन्दा व 6 एन्ड्रायड मोबाईल तथा एक स्कार्पियो वाहन बरामद किया गया।