सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने मात्र 24 घण्टे में ही युवती के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ. विपिन ताडा द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेश- निर्देश दिये गये थे।
बता दें कि बीते मंगलवार को पीडिता द्वारा लिखित तहरीर देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मामला पंजीकृत कराया गया था। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में तथा सदर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेत्तृव में सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस टीम में शामिल विवेचक कैम्प चौकी इंचार्ज उ0नि0 धीर सिंह थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर व है0का0 सचिन थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर, द्वारा मुकदमा उपरोक्त में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त जतिन अधाना पुत्र स्व. जगमाल निवासी तिगरिया भूड थाना गजरौला जनपद अमरोहा को रोडवेज बस स्टैण्ड, अग्रसेन चौक से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक व वादिया की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।