देवबंद। बीते करीब एक पखवाड़े पूर्व गोवध के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर फरार हुए दो अभियुक्तों को भी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
देवबंद कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर सांपला अड्डे से गोवध के दो वांछित आरोपियों सलीम अहमद उर्फ नफीस अहमद व सरफराज उर्फ मुन्ना निवासी सांपला खत्री को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित गया गया था। दोनों आरोपित बीती तीन सितंबर की रात में अहसान उर्फ पोपन के साथ मिलकर गोवध कर रहे थे। उस दौरान पुलिस ने उन्हें पकडऩे की कोशिश की थी। जिस पर दोनों तमंचों और छुरी से पुलिस पर हमला कर फरार हो गए थे। जबकि अहसान उर्फ पोपन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।