गाजियाबाद। लोनी में हनुमान वाटिका कॉलोनी में मजदूर तरुण कुमार की हत्या में पुलिस ने खुलासा किया है। शुरुआती जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बताया कि तरुण की हत्या उसके दो दोस्तों ने की थी। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और उनके पास से तरुण का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।
कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित
घटना की शुरुआत 29 अगस्त को हुई, जब तरुण के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी ही थी कि उसी दिन हनुमान वाटिका में एक शव बरामद हुआ। शव सड़ी-गली हालत में था और पहचान में नहीं आ रहा था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चला कि यह शव तरुण का है और उसकी हत्या ईंट से की गई थी।
‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
तरुण के पिता हरपेश कुमार ने शव को पहचानते ही रोते हुए इसकी पुष्टि की। शव उनके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर मिला था। पुलिस ने शव का निरीक्षण किया और पाया कि शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट हो गया कि हत्या के पीछे क्रूरता का मामला है।
BJP विधायक ने किया गैंगरेप, पुलिस की मदद से करोड़ों की ज़मीन कब्जाई, मुकदमा दर्ज करने का हुआ आदेश
हत्या के मुख्य संदिग्धों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। फुटेज में तरुण के साथ उसके दो दोस्त अजय कुमार उर्फ जय कुमार और ईशू राजपूत उर्फ विजय को जाते हुए देखा गया। पुलिस ने इन दोनों के घरों पर छापेमारी की, लेकिन दोनों पहले ही फरार हो चुके थे। हालांकि, पुलिस की लगातार दबिश और खोजबीन के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।