मुजफ्फरनगर। जनपद में शातिर चोर लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार गौतम एवं प्र0नि0 थाना पुरकाजी ज्ञानेश्वर बोद्ध के कुशल नेतृत्व में आज थाना पुरकाजी पुलिस व एसओजी-02 की संयुक्त टीम द्वारा वाहन लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 2 शातिर लूटेरे अभियुक्तगण को बसेडी रजवाहे के पास गंग नहर की पटरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटी गयी स्पलैण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 एएल 8704 बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
दरअसल, पुरकाजी थाना पुलिस ने एसओजी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर बसेडी रजवाहे के पास गंग नहर की पटरी से दो अंतर्राज्यीय वाहन चोर विशाल उर्फ डेन पुत्र यशपाल गुर्जर निवासी इलावास, नकुल बालियान पुत्र सतीश कुमार निवासी इलावास थाना भोपा से गिरफ़्तार किया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लग्ज़री कारों को चुराने का काम करते थे। गाड़ियों को चुराने के बाद ये शातिर चोर इनकी नंबर प्लेट बदलकर इनको मार्किट में बेच दिया करते थे। पुलिस ने शातिर वाहन चोरो के पास से 01 स्पलैण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 एएल 8704, मोबाईल फोन व 700 रूपये बरामद किया है। बहराल पुलिस ने इन शातिर वाहन चोरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।