Thursday, January 9, 2025

ED की रेड के बीच राज कुंद्रा ने जारी किया बयान

 

मुंबई। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ चल रहे पोर्नोग्राफी मामले में हाल ही में छापा मारा। यह रेड उस मोबाइल एप्लिकेशन से जुड़े मामले में की गई है, जिसके जरिए कथित तौर पर अश्लील सामग्री का प्रसार किया जा रहा था। राज कुंद्रा पहले भी 2021 में इस मामले में जेल जा चुके हैं।

मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग

 

इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम बार-बार सामने आने पर उनके वकील ने सफाई दी और इन आरोपों को खारिज कर दिया। वहीं, राज कुंद्रा ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट साझा करते हुए लिखा:“मैं आपको बताना चाहता हूं कि पिछले चार साल से इस मामले की जांच चल रही है। मैं पूरी तरह जांच में सहयोग कर रहा हूं। कोई भी सनसनी सच्चाई को नहीं छिपा सकती है। अंत में न्याय की जीत होगी।”

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

 

राज कुंद्रा ने नोट में अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम बार-बार इस मामले में घसीटे जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा: “मेरी पत्नी का नाम इस मामले में बार-बार लिया जाना असहनीय है। कृपया हमारी सीमाओं का सम्मान करें।”

मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा

 

राज कुंद्रा 2021 में भी इसी पोर्नोग्राफी मामले को लेकर जेल गए थे। उन पर आरोप था कि वह एक मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट का निर्माण और वितरण कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने इन सभी आरोपों को खारिज किया था और अपनी गिरफ्तारी को षड्यंत्र बताया था।

मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस

ईडी की इस कार्रवाई और राज कुंद्रा की प्रतिक्रिया से यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। अब यह देखना होगा कि जांच में आगे क्या खुलासे होते हैं और क्या वाकई न्याय की जीत होती है, जैसा कि राज कुंद्रा ने उम्मीद जताई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!