हरिद्वार। राजाजी नेशनल पार्क से निकलकर हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों का घुसना वन विभाग के लिए गंभीर समस्या बन गया है। हाथियों की लगातार बढ़ती गतिविधियों ने न केवल वन विभाग को मुश्किल में डाला है, बल्कि स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा
पहले हाथी केवल रात में रिहायशी इलाकों में प्रवेश करते थे, लेकिन अब वे दिन में भी नजर आ रहे हैं। हरिद्वार के जगजीतपुर और राजा गार्डन के आसपास पहले से हाथियों की गतिविधियां दर्ज की जा रही थीं। अब बहादराबाद के बाजार में भी जंगली हाथियों का आना लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है।
‘मुसलमान बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी’, संभल हिंसा पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
बुधवार देर शाम एक जंगली हाथी जंगल से निकलकर बहादराबाद बाजार जा पहुंचा। हाथी को देखकर बाजार में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
वन विभाग के अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हाथियों को रोकना उनके लिए नामुमकिन साबित हो रहा है। रिहायशी इलाकों में बार-बार हाथियों के प्रवेश से जन-धन की हानि का खतरा बढ़ गया है। विभाग का कहना है कि जंगलों के पास बसे क्षेत्रों में खाद्य संसाधनों की कमी और मानव अतिक्रमण के कारण हाथी अपने प्राकृतिक आवास को छोड़कर रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं।