Sunday, February 23, 2025

पुलिस ने वाहन चोर किये गिरफ्तार, चोरी के 7 वाहन किये बरामद

सहारनपुर। कोतवाली बेहट पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए चोर के कब्जे से चोरी किए गए दर्जनभर वाहन भी बरामद हुए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के आदेशानुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद्र एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय के कुशल पर्यवेक्षण में सोमवार को एक शातिर अभियुक्त रविंद्र पुत्र सुरेंद्र निवासी दासामाजरा थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर को मरवा तिराहे के निकट एक खेत से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छः मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

वही दो शातिर अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनके नाम शमशाद उर्फ भूरा पुत्र पीरु निवासी जनता रोड हरेंटी थाना जनकपुरी जनपद सहारनपुर एवं दानिश पुत्र रईस निवासी ग्राम तल्हेड़ी बुजुर्ग थाना देवबंद जनपद सहारनपुर बताया गया है।

पकड़े गए शातिर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय, एसएसआई मेहर सिंह, उपनिरीक्षक गुलाब तिवारी, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, सोनू तोमर व प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय