Friday, November 22, 2024

मुजफ्फरनगर में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न, जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस

मुजफ्फरनगर। उप्र पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली और परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिसबल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा जनपद में 23 अगस्त से 31 अगस्त तक आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा आयोजित की गई है।

जनपद में 16 परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन 2 पालियों में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए सीसीटीवी कैमरों, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केन्द्र पर शौचालय, पेयजल, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय