Friday, January 24, 2025

मेरठ में धर्मांतरण के माले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया

मेरठ। परतापुर क्षेत्र के शंकर नगर के एक घर में मेडिकल कैंप की आड़ में लोगों के धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पुलिस ने यहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

मुज़फ्फरनगर में हिन्दू समाज उतरा सड़कों पर, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार पर उठाई आवाज

 

नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आज थाना परतापुर पुलिस को शंकरनगर में एक धर्मान्तरण की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल और पूछताछ की गई तो पता चला कि विनीत कुमार नाम का एक व्यक्ति है जो अपने घर में पिछले पांच साल से प्रार्थना सभा करा रहा है और यह खुद दस साल से कन्वर्ड हो चुका है।पुलिस को इसके यहां से कुछ रजिस्टर मिले हैं जिनमें लोगो के नाम,पते व फोन लम्बर लिखे हैं।

 

गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा

 

पुलिस द्वारा विनीत कुमार को हिरासत में लेकर इसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है कि इसने अब तक कितने लोगो का कन्वर्ड कराया है और यह किन संस्थाओं से जुड़ा हुआ है। इसके पास पैसे कहां से आते हैं। तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

 

 

 

मुजफ्फरनगर में सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा, गांववासियों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

 

घटना की शिकायत करने वाले भारतीय किसान मंच के क्षेत्रीय अध्यक्ष गौरव पारासर हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि परतापुर शंकरनगर फेज वन के एक मकान में यहां साउंड प्रूफ हॉल बनाया हुआ था। सूचना मिली कि 100 से ज्यादा लोगों को धर्मांतरण कराया जा रहा है। महिलाएं, पुरुष और बच्चे थे। वहां बनाए गए प्रार्थना घर में प्रार्थना कराई जा रही थी।वहीं, प्रार्थना सभा में पहुंचे लोगों का कहना है कि यहां मेडिकल कैंप लगा था। हम लोग बीमार थे, इन्होंने सही कर दिया, ऐसे में हम यहां प्रार्थना सभा में आए थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!