नोएडा। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन, 8 हजार 500 रूपए नकद तथा देसी तमंचा और घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया है। इसके खिलाफ पूर्व में 16 मुकदमे दर्ज हैं।
मुज़फ्फरनगर में लगातार हो रही है गौकशी, पुलिस ने तीन आरोपी किये गिरफ्तार, मुठभेड़ में किये लंगड़े
अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि देर रात को थाना सेक्टर-24 पुलिस सेक्टर-11 के टी पॉइंट के पास बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसका पीछा किया। अपने आपको पुलिस से घिरा देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
मुज़फ्फरनगर में कबूतर के विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर उस्तरे से हमला
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। अपर उपायुक्त ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र अवतार सिंह निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के रूप में हुई है। इसकी उम्र 36 वर्ष है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होने वाली चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा, कारतूस, विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन तथा 8,500 रूपए नकद बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ईद मनाने दिल्ली से घर आ रहे थे
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने एनसीआर में लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ नोएडा, दिल्ली के विभिन्न थानों में पूर्व में 16 मुकदमे दर्ज हैं। यह शातिर बदमाश है तथा अपने गैंग के साथियों के संग आए दिन लूटपाट की वारदातें करता है।