जालौन। जनपद में सोमवार देर रात एसओजी, सर्विलांस और कुठौंद पुलिस की सलीम गुर्जर गैंग के दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25000 रुपए के इनामी बदमाश सहित दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस के साथ लूटे गये आभूषण बरामद किये हैं।
सीओ राम सिंह ने बताया कि 18 फरवरी की शाम को कुठौंद थाना क्षेत्र के जालौनी माता मंदिर के पास यमुना पुल पर औरैया से शादी समारोह से लौट रहे एक दंपति को गोली मारकर लूटपाट की गई थी। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई थीं। सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दंपति को गोली मारने वाले बदमाश क्षेत्र में फिर लूट की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ कुठौंद थाना पुलिस ने जालौनी माता के पास चेकिंग शुरू की, तभी एक मोटरसाइकिल आती हुई पुलिस को दिखाई दी।
पुलिस टीम ने बाइक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवारों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जब पीछा किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जिसमें पुलिस कर्मी बाल बाल बच गयी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बाइक सवार दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर गए। जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो उसमें 25 हज़ार रुपए का ईनामी बदमाश हिस्ट्रीशीटर और सलीम गुर्जर डकैत गैंग का सदस्य रिजवान उर्फ डूंडा दूसरा हिस्ट्रीशीटर पंकज उर्फ रंगोली पुत्र साहब सिंह निवासी जनपद इटावा निकला।
पुलिस ने गोली से घायल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में लूटे हुए आभूषण, 23 हजार 412 रुपए नकद और दो अवैध असलहा, जिंदा व खोखा कारतूस के अलावा घायल बदमाश पंकज के पास से एक फर्जी आधार कार्ड और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।