Sunday, April 20, 2025

मेरठ में नाले में पड़ा मिला भाजपा नेता के बेटे का शव,जांच में जुटी पुलिस

मेरठ। जनपद के गंगानगर थाना क्षेत्र के गंगा धाम कालोनी-बी में उस समय सनसनी फैल गयी। जब घर के बाहर ही नाले में भाजपा नेता के बेटे का शव पड़ा मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक बीती शाम से लापता था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

 

गौत्तमबुद्धनगर के किसान रिहा न हुए तो 23 को होगा बड़ा फैसला, राकेश टिकैत ने किसान नेताओं को दिलाया भरोसा

 

मिली जानकारी के अनुसार रक्षापुरम में रहने वाले यशपाल सिंह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। यशपाल सिंह प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं। उनका बड़ा बेटा 45 वर्षीय अमन तोमर ठेकेदारी का काम करता था। वह अपने परिवार के साथ गंगानगर थाना क्षेत्र के गंगा धाम कालोनी-बी में बने फ्लैट में रहता था। रात अमन तोमर अपने परिवार के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया। शादी समारोह से लौटने के बाद अमन ने पिता को रक्षापुरम स्थित उनके आवास पर छोड़ा और फिर पत्नी और बच्चों के साथ घर लौट आया।

 

यूपी विधानसभा का सत्र आज से, सीएम योगी ने दिए बीजेपी विधायकों को ‘टिप्स’

 

 

अमन ने फ्लैट के बाहर कार खड़ी की। तब पत्नी और बच्चे कार से उतरकर फ्लैट में चले गये। लेकिन अमर घर नहीं लौटा। काफी देर तक अमन के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। अमन के अचानक लापता हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं रविवार दोपहर घर से कुछ दूरी पर स्थित खाली प्लॉट के बाहर नाले में शव पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें :  गौरव भाटिया का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- 'कोई भी वीआईपी नहीं, भू-माफिया बनोगे तो कानून का फंदा तुम तक जरूर पहुंचेगा'

 

मुज़फ्फरनगर में एसडीएम सदर के खिलाफ किसानों में गुस्सा, 24 दिसंबर को कमिश्नरी पर होगा प्रदर्शन

 

अमन के शव मिलने की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा। वहीं परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के अनुसार ही पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय