शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में रविदास मंदिर में संदिग्ध परिस्थितियों में प्राथमिक विद्यालय के चपरासी की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने युवकों को दी थर्ड डिग्री, भाकियू ने थाने का घेराव करके की जमकर नारेबाजी
बाबरी थाना क्षेत्र के महावतपुर गांव निवासी 36 वर्षीय पारस पुत्र धनप्रकाश उस्मानपुर के प्राथमिक विद्यालय में चपरासी था। वह करीब आठ साल पूर्व पिता की मौत के बाद यहां तैनात हुआ था। बुधवार की सुबह पारस का शव महावतपुर गांव के रविदास मंदिर में पड़ा मिला।
सुबह के समय जैसे ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो शव देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी। मृतक के भाई ने बताया कि भाई फेफडों में संक्रमण से बीमार था, जिसका अस्पताल में भी उपचार चल रहा था। रविदास मंदिर में कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।