गाजियाबाद। जिले में बढ़ती टू-व्हीलर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लोनी ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लूट और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
10 अप्रैल सीएम योगी की ज़िन्दगी का होगा आखिरी दिन ?, एसपी को भेज दी चिट्ठी- दम है तो सीएम को बचा लो !
लोनी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें, पांच मोबाइल फोन और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई हैं। जांच में पता चला कि बरामद मोटरसाइकिलों में से तीन दिल्ली से और एक लोनी से चोरी की गई थी। ये चोर फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर वारदातों को अंजाम देते थे, ताकि उनकी पहचान छिपी रहे।
मुज़फ्फरनगर में सीएमओ ऑफिस पर भाकियू अराजनैतिक का धरना, गर्ग अस्पताल के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
एसीपी गौतम के अनुसार, यह अभियान पूरे जिले में चल रहा है, जिसके तहत संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। गिरफ्तार चोरों के खिलाफ थाना ट्रॉनिका सिटी में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और चोरी के सामान की बरामदगी के लिए छानबीन कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।
मुज़फ्फरनगर में आधी रात सरे राह कार सवार को दबंगई दिखाने वाले 3 युवक गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें और चोरी से बचाव के लिए डबल लॉक का उपयोग करें। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।