मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र में अपनी ही जमीन पर प्लाटिंग करने वाले व्यक्ति पर दबंगों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और प्लाट की नींव को भी खुर्द-बुर्द कर दिया है। पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा है।
2000 रु तक के भीम-यूपीआई भुगतान 2025-26 में भी रहेंगे प्रभार मुक्त
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बाग जानकीदास निवासी हसन पुत्र हमीद ने आज अपने परिजनों के साथ एसएसपी अभिषेक सिंह को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि विगत 15 मार्च को वह अपने भाई हाजी कमर व हसन हसीन के साथ गांव मझेडा थाना शाहपुर में अपनी जमीन पर प्लाटिंग कर रहे थे। तभी वहां पर गांव मझेडा निवासी सोनू, ईश्वर, सोम पुत्रगण कल्लू, अतुल, मित्ता, सचिन आदि समेत आधा दर्जन लोगों ने धारदार हथियारों से लैस होकर हमला कर हसन व कमर को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने नींव भी खुर्द-बुर्द कर दी है।
गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित
गंभीर हालत में शाहपुर अस्पताल से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं और समझौता करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने एसएसपी से कारवाई की गुहार लगाई है।