मुज़फ्फरनगर। सिंधु बॉर्डर पर देर रात पुलिस ने किसानों के टेंट हटाकर कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया, जिसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस को किसानों से बातचीत करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों के खिलाफ काम कर रही है और हर बार किसानों को मजबूर किया जाता है कि वे धरने के जरिये अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचाएं।
गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित
राकेश टिकैत ने बताया कि पंजाब के एक किसान नेता, जो काफी समय से भूख हड़ताल पर थे, उन्हें भी वहां से हटा दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि यह सब केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है।
2000 रु तक के भीम-यूपीआई भुगतान 2025-26 में भी रहेंगे प्रभार मुक्त
उन्होंने ऐलान किया कि 21 मार्च को भारतीय किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपेंगे और सरकार तक अपना विरोध पहुंचाने का काम करेंगे। टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान यूनियन जो भी फैसला लेगी, भारतीय किसान यूनियन उसके साथ खड़ी है और सभी किसान उस निर्णय को मानेंगे।