Thursday, April 17, 2025

नोएडा में नये कानून की जानकारी देने के लिए पुलिस अधिकारियों ने सेक्टर-36 में की बैठक

नोएडा। भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव लाते हुए तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) देश में लागू हो गया है। नये कानून की जानकारी देने के मकसद से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर में तैनात पुलिस अधिकारी सेक्टर की सोसायटियों एवं आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों एवं निवासियों के साथ बैठकें कर उन्हें नए कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही वे जनता द्वारा पूछे गए सवालों का सहजता से जवाब भी दे रहे है।

 

बुधवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह के नेतृत्व में एसीपी नोएडा-वन प्रवीण कुमार द्वारा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-36 आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों एवं निवासियों के साथ बैठक आयोजित कर सभी को तीनों नये कानूनों के संबंध में जागरूक किया। पुलिस अधिकारियों ने तीनों नये कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023) में किये गए महत्वपूर्ण बदलावांे के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि नये कानून आमजन की सुविधा के लिए बनाये गये हैं। तीनों नये कानूनों की मदद से पीड़ितों को त्वरित न्याय मिलेगा व विवेचना का शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जायेगा।

 

बैठक के दौरान थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अंकुर चौधरी के अलावा डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह, आरडब्ल्यूए सेक्टर-36 अध्यक्ष अनीता सिंह, महासचिव आशू शर्मा, बीपी सिंह, जगवीर चौहान, मधु चौहान, पूर्व अध्यक्ष जेपी उप्पल, डीडीआरडब्ल्यूए उपाध्यक्ष अनिल सिंह, अनिल खन्ना सहित सेक्टरवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में शहरी विकास के मॉडल का मंगोलियाई प्रतिनिधिमंडल ने किया अध्ययन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय