गोरखपुर। जिले में जिंदल स्टेलनेस स्टील लिमिटेड कंपनी के नाम की नकली पाइप को बनाने और बेचने का गोरखधंधा धडल्ले से चल रहा था। जिसका पुलिस ने राजफाश कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक यह पाइप खोराबार इलाके के कुसम्ही बाजार में बनाई जा रही थी। जब कंपनी को इसकी भनक लगी तो कंपनी के मैनेजर कोलकाता के नेताजी नगर निवासी विक्रम सिंह ने खोराबार थाने में कापीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कराया।
इस मामले में मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने रूद्रापुर निवासी विजेंद्र कुमार मल्ल के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई भी शुरू कर दी। पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कंपनी के नाम की नकली पाइप, पाइप बनाने की डाई बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में कंपनी के मैनेजर विक्रम सिंह ने बताया है, काफी दिनों से उन्हें जिंदल कंपनी का नकली लोगो लगाकर स्टील पाइप बनाने और बिक्री करने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद वह गोरखपुर के जगदीशपुर आए। जहां उन्होंने सूचना सही पाई। मैनेजर की शिकायत पर पहुुंची पुलिस ने 945 किलोग्राम के 108 पाइप और 6 डाई बरामद किया है।
जिसके बाद पुलिस ने मैनेजर विक्रम सिंह की तहरीर पर नकली पाइप बनाने वाले विजेंद्र कुमार मल्ल के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया। इंस्पेक्टर खोराबार कल्याण सिंह सागर ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। छापामारी कर नकली पाइप भी बरामद की गई है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।