Sunday, December 22, 2024

पुलिस भर्ती परीक्षा : 93.55 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे उपस्थित, साढ़े 5 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

झांसी। छिटपुट अव्यवस्थाओं के बीच तथा पुलिस भर्ती परीक्षा के एक दिन पूर्व मुन्ना भाई गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार होने के बाद दोनों दिनों की चारों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। शनिवार व रविवार दो दिनों में 4 पालियों में 47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 81,008 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 5,584 अभ्यर्थियों ने एग्जाम छोड़ दिया। इस प्रकार कुल 93.55 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। पहले दिन 96 प्रतिशत तो दूसरे दिन 91 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों ही दिनों में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे।

प्रदेश के 60 हजार पुलिस सिपाही पदों के लिए झांसी जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई। रविवार को दोनों पालियों में सभी 47 केंद्रों पर कुल 43,269 अभ्यर्थियों को उपस्थित होना था। इनमें से 39,419 ने ही उपस्थिति दर्ज कराते हुए परीक्षा दी। जबकि 3877 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। रविवार सुबह की पाली में 21,648 में से 20,269 अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे, जबकि 1379 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 19150 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2498 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

बीते रोज शनिवार को 47 केंद्रों पर दोनों पालियों में 43,269 अभ्यर्थियों को हाजिर होना था। इसमें 41,589 ने परीक्षा दी थी, जबकि 1707 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। पहली पाली में 21,648 में से 20,875 अभ्यर्थी पेपर देने पहुंचे थे, जबकि 773 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में 21,648 में से 20,714 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 934 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

गौरतलब है कि जिले में 17 व 18 फरवरी को चार पालियों में आयोजित होने वाली पुलिस परीक्षा में 47 केंद्रों पर कुल 86,592 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय