मेरठ। मेरठ के नौचंदी क्षेत्र की रहने वाली महिला मसूरी क्षेत्र में गंगनहर में आत्महत्या करने पहुंची तो हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठी और सिपाही भारत कुमार ने महिला की काउंसिलिंग कर आत्महत्या करने से बचा लिया। संपत्ति विवाद में ससुरालियों से परेशान होकर महिला मेरठ से गंगनहर में छलांग लगाने आईं थी। वह कूदने की फिराक में थी तभी मौके पर पहुंचे नरेंद्र और भारत ने उन्हें पकड़ लिया।
इसके बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। मौके पर महिला की बेटी, मां, चचेरा भाई व एक रिश्तेदार पहुंचे। महिला की बेटी ने बताया कि उसकी मां 16 फरवरी को घर से चली गई थीं। देर शाम तक जब नहीं लौटी तो उसने नौचंदी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। महिला ने बताया कि वह मसूरी पहुंची। जैसे ही वह छलांग लगाने लगीं तो पुलिसकर्मियों ने आकर उन्हें पकड़ लिया।
एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठी और सिपाही भारत कुमार ने सराहनीय कार्य किया है। इनको सम्मानित करने के लिए वह अधिकारियों को पत्र लिखेंगे। इनके सम्मानित होने से अन्य पुलिसकर्मी भी प्रोत्साहित होंगे।