नई दिल्ली। राज्यसभा में 500 रुपये के नोटों की गड्डी मिलने से बड़ा हंगामा हुआ है, जो कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से बरामद हुई। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं और नोटों की असली या नकली होने की स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
अभिषेक मनु सिंघवी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ एक साजिश है और उन्होंने यह भी बताया कि वह केवल तीन मिनट के लिए सदन में मौजूद रहे और फिर लंच के लिए कैंटीन चले गए। सिंघवी ने मामले के राजनीतिकरण पर भी असहमति जताई और सांसदों की सीटों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की बात की।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है और सभापति के बयान को लेकर सवाल उठाए। खरगे ने कहा कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और किसी एक पार्टी को निशाना बनाना उचित नहीं है। उन्होंने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।