Monday, January 27, 2025

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान आमतौर पर तेजी का माहौल बना रहा। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुए। दूसरी ओर, एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है।

पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में सकारात्मक कारोबार होता रहा। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में हुई तेज मुनाफावसूली की वजह से अमेरिकी बाजार के सूचकांक मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स पिछले सत्र के दौरान 520 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,555.57 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, आखिरी वक्त में बिकवाली का शिकार हो जाने की वजह से नैस्डैक 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,174.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी का माहौल बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,453.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.59 प्रतिशत उछल कर 7,310.77 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,215.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 3 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 6 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 99 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ 20,358 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,505.98 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,084.02 अंक के स्तर तक पहुंच गया है।

दूसरी ओर, हैंग सेंग इंडेक्स 122.89 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,919.99 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.03 प्रतिशत टूट कर 2,509.21 अंक के स्तर तक फिसल गया है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,424.91 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 1,380.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.39 प्रतिशत फिसल कर 7,053.46 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.33 प्रतिशत टूट कर 3,019.84 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!