सहारनपुर। जनता रोड पर औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत निगम की टीम द्वारा छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस दौरान बलियाखेड़ी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख इमरान खान की फैक्टरी में बिजली चोरी पकड़ी गई। बताया जा रहा है कि फैक्टरी का बिल न जमा कराने पर कनेक्शन कटा हुआ था, लेकिन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की मशीन केबिल डालकर अवैध रूप से चलती मिली। फैक्टरी संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी है।
अधीक्षण अभियंता शहरी संजीव कुमार ने सहायक अभियंता मीटर राजीव भट्ट एवं विजिलेंस टीम के साथ बुधवार शाम को जनता रोड स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख इमरान खान की फैक्टरी मैसर्स सुपर टेक्सटाइल पर छापा मारा। फैक्टरी में बिजली चोरी पकड़ी गई। पूर्व ब्लाॅक प्रमुख ने अपने कनेक्शन का प्रयोग तीन अन्य फैक्टरियों में भी अवैध तरीके से कर रखा था। टीम ने एक अन्य फैक्टरी में भी निरीक्षण किया।
एक फैक्टरी की आरसी काटी और एक अन्य परिसर पर बकाया पर कनेक्शन काटा गया। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मशीन भी उसी परिसर से केबिल डालकर अवैध रूप से चलाई जा रही थी। टीम ने परिसर में लगे सभी विद्युत मीटरों की जांच की। जिसमें 50 किलोवाट औद्योगिक विद्युत भार की अनियमितता मिली। कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता अमित श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता शामिल रहे।