नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र मेंरूपबास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक न होने की वजह मालगाड़ी की चपेट में आने से स्विफ्ट कार के परखच्चे उड गये, कार में सवार महिला, 15 साल का किशोर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि जिस रेलवे ट्रैक पर हादसा हुआ है यह ट्रैक एनटीपीसी के थर्मल पवार में कोयला पहुँचाने के लिये इस्तेमाल किया जाता है। आज जब एनटीपीसी की तरफ से मालगाड़ी, दादरी रेलवे जंक्शन की तरफ जा रही थी।
उसी समय ग्राम खेड़ी की तरफ से रूपबास गोल चक्कर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्विफ्ट कार जिसे 55 वर्षीय देशराज प्रधान चला रहे थे, कार में उनकी पत्नी और उनका 15 साल का बेटा सवार था। रूपबास गोल चक्कर रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक न होने की वजह से वह अपनी स्विफ्ट कार निकालने की कोशिश की उसी दौरान एनटीपीसी की तरफ से आ रही मालगाड़ी के चपेट में आ गये, जिससे स्विफ्ट कार के परखच्चे उड गये और तीनों घायल हो गये।
तीनों को घायल अवस्था में मोहन स्वरूप अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।