Wednesday, January 22, 2025

मेरठ महोत्सव की तैयारी शुरू, डीएम बोले- यादगार होगा कार्यक्रम

मेरठ। मेरठ महोत्सव भामाशाह पार्क में 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। मेरठ महोत्सव की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में उद्यमियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेरठ महोत्सव 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2024 तक भामाशाह पार्क में आयोजित किया जायेगा।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

उन्होंने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य शहर की समृद्ध कला, संस्कृति, धरोहर, वाणिज्य और व्यापार का राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढावा देना है। यह महोत्सव कला प्रेमियों, पर्यटकों, निवशकों और उद्यमियों के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करेगा। जहां वे शहर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और व्यवसायिक संभावनाओं का अनुभव कर सकेंगे। जिलाधिकारी द्वारा मेरठ महोत्सव आयोजन के संबंध में उद्यमियों से सुझाव मांगे गये।

 

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, महोत्सव क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित उद्यमी उपस्थित रहे। बता दें जैसा कि सरकारी प्रवक्ता का दावा है कि इससे पहले मेरठ में खादी उत्सव का सफल आयोजन किया जा चुका है। राजकीय इंटर कालेज परिसर में आयोजित मंडलीय खादी उत्सव में आठ राज्यों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने अपनी इकाईयों में उत्पादित उत्पादों को प्रदर्शित किया था। प्रदर्शनी में लोगों ने भ्रमण कर विभिन्न उत्पादों की खरीदारी की।

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

 

प्रदर्शनी में खुर्जा की क्राकरी एवं मेरठ का ऑर्गेनिक गुड़ कन्नौज का इत्र, चन्दन, एवं अगरबत्ती तथा प्रतापगढ का अचार मुरब्बा एवं मुरादाबाद के पीतल के सजावटी समान, ऊनी वस्त्रों एवं पटियाला सूट एवं जूतियों की ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की थी। खादी उत्सव में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हर दिन आयोजन किया गया,जिसका स्थानीय लोगो ने भरपूर आनंद लिया। जिला प्रशासन का दावा है कि मेरठ महोत्सव भी यादगार महोत्सव बनेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!