ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर सोमवार को किसानों की महापंचायत होनी है। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मंच तैयार कर दिया गया है। टेंट लगा दिया गया है। महापंचायत में पहुंचने वाले किसानों के लिए खाने की व्यवस्था भी की जा कर रही है। सुबह से ही किसान संगठन के कार्यकर्ता सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके लिए किसान संगठनों की तरफ से वालंटियर भी लगाए गए हैं।
संभल में बावड़ी की खुदाई में घुस कर बजा दिया शंख, मच गया हंगामा, शंख बजाकर फरार हुआ व्यक्ति
यह वालंटियर महापंचायत में पहुंचने वाले किसानों के वाहन पार्किंग से लेकर उनकी हर प्रकार से सहायता करेंगे। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सभी किसानों को संबोधित करेंगे। इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हापुड़ समेत कई जिलों से किसान नेता जुटेंगे। बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी अलग अलग प्वाइंट पर तैनात किए गए हैं।
मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस महापंचायत में जिन मुद्दों पर चर्चा होगी उनमें किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट किसानों के नहीं दिए हैं और 2013 भूमि बिल अधिग्रहण लागू नहीं किया है। इसके अलावा सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों के द्वारा धरने को खत्म करने का प्रयास और संयुक्त मोर्चे के साथियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद करने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
किसानों का कहना है कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे। इससे पहले भी जीरो पॉइंट पर ही महापंचायत के लिए पहुंचे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनमें से कई किसान नेता और किसान अभी भी जेल में बंद हैं जिनकी रिहाई के लिए लगातार अलग-अलग किसान संगठन प्रयास कर रहे हैं।