Saturday, July 27, 2024

प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर एक बजे ‘विकसित भारत, विकसित गुजरात’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर एक बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित गुजरात’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और अन्य आवास योजनाओं के तहत निर्मित 1.3 लाख से अधिक घरों का उद्घाटन और भूमि पूजन करेंगे। यह जानकारी पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में दी है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की सचित्र संक्षिप्त जानकारी साझा की है। पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्यक्रम गुजरात के सभी जिलों में 180 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम बनासकांठा जिले में होगा।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

राज्यव्यापी कार्यक्रम में आवास योजनाओं सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के हजारों लाभार्थियों की भागीदारी होगी। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री, गुजरात सरकार के अन्य मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,355FollowersFollow
83,303SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय