बिजनौर। बिजनौर मुख्यालय पर सोमवार को वकीलों ने गाजियाबाद की घटना के विरोध में हाईवे जाम कर दिया। वकील दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और गाजियाबाद घटना की जांच की मांग कर रहे थे।बाद मे वकीलों ने एक ज्ञापन सीओ सिटी को सौंपा।
रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर
विरोध में वकीलों की भीड़ ने जजी चौराहे पर बैठकर हाईवे जाम कर दिया। वकीलों की मांग है कि गाजियाबाद में बार और बेंच के रिश्ते खराब करने वाली घटना की सख्त निंदा की जाए। दोषी जज व पुलिसकर्मियों को सजा दी जाए। इसके साथ ही घायल वकीलों का सही इलाज और 10 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की गई।
कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा
इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह, महासचिव विशाल अग्रवाल, मुनेश कुमार चाहल, रणजीत सिंह, जावेद सईद, अंबिका सिंह राणा, आशीष तोमर, अंकित कुमार, मुकेश चौहान, पंकज बिश्नोई, गंगाराम, रजनीश कुमार, देव प्रकाश सहित सैकड़ो वकील मौजूद रहे।