Thursday, April 25, 2024

पीएम किसान सम्मान निधि के पात्रों को दिलायें लाभ, डीएम ने दिलाई सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने सभी को पीएम किसान सम्मान निधि के पात्रों को लाभ दिलाने, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने की प्रतिबद्धता, आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी को कार्ड उपलब्ध कराने के साथ ही लाभ दिलाना, अन्य शासकीय कार्य को प्रतिबद्धता से करना, निर्विवाद उत्तराधिकार के प्रकरणों को अविलम्ब नियत समय में निःशुल्क खतौनी उपलब्ध कराने संबंधी शपथ दिलाई।

जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र आज यहां जनमंच सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत क्षेत्रीय कर्मचारियों की “पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान” के अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इसी के साथ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ओडीएफ प्लस, स्वच्छ सर्वेक्षण-2023, आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा भी की गयी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

कार्यशाला में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को शत-प्रतिशत करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना से जुडे सभी संबंधित कर्मचारी प्रतिदिन लक्ष्य बनाकर कार्य करें। पात्र किसानों को इस योजना से 15 दिनों में लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस आयोजित वर्कशाप का परिणाम स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए।

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में तैनात सभी पंचायत सहायकों की आईडी यथाशीघ्र बनाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी योजनाओं से जुडे संबंधित अधिकारीगण कर्मचारियों को दायित्वों के साथ विधिसम्मत जानकारी दें। उन्होने कहा कि जो कर्मचारी कार्य करेगा उसकी पहचान स्थापित होगी।

उन्होने इस संदर्भ में बेहतर कार्य करने वाले 11 कर्मचारियों को जोकि राजस्व, पंचायत एंव कृषि विभाग से संबधित थे प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि निर्विवाद उत्तराधिकार के मामले अनावश्यक रूप से लम्बित न रहें। उन्होने पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक के संदर्भ में कहा कि प्रथम चरण में जनमानस के व्यवहार को परिवर्तित करते हुए प्रेरित करें तथा सभी अधिकारी स्वयं में इसका उपयोग न करने का संकल्प लें।

मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि योजनाओं से सभी कर्मी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी ने रियल टाइम खतौनी के शेष कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने की बात कही। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने ओडीएफ प्लस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उपजिलाधिकारी सदर किंशुक श्रीवास्तव ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राजस्व विभाग की भूमिका संबंधी तकनीकी पक्षों की जानकारी दी।

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रम्या आर., समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार सिंह, सहित समस्त तहसीलदार, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, कृषि विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय