Saturday, April 26, 2025

पं. धीरेंद्र शास्त्री माता-पिता की आज्ञा से करेंगे शादी, बोले- हम हिंदू संस्कृति के सिपाही

छतरपुर । बागेश्वर धाम के महंत और प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जल्द सेहरा सजाऊंगा। हम हिंदू संस्कृति के सिपाही हैं। सनातन में माता-पिता और गुरु आज्ञा से सब कुछ होता है। हमारे माता-पिता जहां भी आज्ञा देंगे, वहां हम शादी करेंगे।

पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने रविवार को बागेश्वर धाम के दरबार हॉल में हुई पत्रकार वार्ता में अपनी शादी को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के न्योता को लेकर कहा कि हम निश्चित जाएंगे, अगर निमंत्रण नहीं भी आता तो भी हम जाते। उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर कहा कि हमारा मन है कि अकेले में साधु संतों के साथ बैठकर रसगुल्ला खाएं और जयश्री राम के गीत पर खूब डांस करें।

पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में सबसे अहम भूमिका राम कार्यसेवकों की है, जिन्होंने अपने प्राणों की बलिदान दिया। जगतगुरु रामभद्राचार्य और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके साथ ही आरएसएस की भी भूमिका नकारी नहीं जा सकती। उन्होंने बैक स्क्रीन से कार्य किया और जमीनी स्तर से लोगों का जागने का कार्य किया।

[irp cats=”24”]

प्रधानमंत्री मोदी के आबूधाबी दौरे पर उन्होंने कहा कि अखंड भारत के सपने का एक एक स्टेप बढ़ता चला जा रहा है। वर्तमान भारत सरकार में इतनी दम है, प्रधानमंत्री में इतनी सामर्थ्यता है कि वो पीओके को देश में मिला लें। भारतीय नागरिक होने के नाते हमने भी वोट डाला है तो हमारे वोट का अधिकार है पीओके को वापस मिलाया जाए। उन्होंने कहा कि पीओके को लेकर अनुष्ठान करेंगे और बालाजी सरकार से अर्जी भी लगाएंगे।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने मध्यप्रदेश सरकार के लाउडस्पीकर हटने के आदेश को लेकर कहा कि मस्जिदों से तो लाउड स्पीकर उतरना चाहिए। लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में सभी सम्रद्ध और समझदार लोग हैं, अपनी मति अनुसार राष्ट्र हित में जिससे सनातन और भारत का उत्थान हो, उसको वोट दें। उन्होंने बागेश्वरधाम में सरकार के साथ मिलकर कॉरिडोर बनाने की घोषणा की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय