इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को इटावा में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जनप्रतिनिधियों पर हमले बढ़ गए हैं और पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं। सांसद चंद्रशेखर पर हमले का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने कहा कि जब जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों की सुरक्षा नहीं हो रही है, तो महिलाओं का संरक्षण कैसे हो सकता है। यह सरकार केवल बातें करती है, जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करती। प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग में पिछड़े और दलितों के लिए कोई आरक्षण लागू नहीं किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए
आउटसोर्सिंग में ठेकेदारी पर काम दिया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार पहले एक लाख रुपये जमा करने के बाद साढ़े आठ हजार रुपये पर काम शुरू कराता है। यादव ने यह भी कहा कि इस व्यवस्था से गरीब और दलित वर्ग को फायदा नहीं हो पा रहा है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए यादव ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ चुका है कि सरकारी दफ्तरों में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता। नौकरशाही ने पूरी तरह से सरकार को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जनता के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के बीच बंटवारा करने में जुटी है, जबकि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ने से आम जनता परेशान है।
मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी
महंगाई और बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए यादव ने कहा कि महंगाई की दर बहुत बढ़ चुकी है और बेरोजगारी के कारण लोग परेशान हैं। लोग दूसरे देशों में काम के लिए जा रहे हैं, जबकि यहां रोजगार खत्म हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बिजली की दर सबसे महंगी है, जिससे गरीब जनता की कमर टूट रही है। यादव ने निजीकरण और हड़तालों को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निजीकरण किया जा रहा है, जिससे सरकारी संस्थाएं कमजोर हो रही हैं और बेरोजगारी और बढ़ रही है। सभी क्षेत्रों में हड़ताल हो रहा है और लोग अब विरोध कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर 455 करोड़ के घोटाले का आरोप है और सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए।