Friday, April 4, 2025

मुज़फ्फरनगर में आज से पल्स पोलियो अभियान शुरू, जिला पंचायत अध्यक्ष ने पिलाई पोलियो की खुराक

मुजफ्फरनगर- जनपद में आज से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया गया है, जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वांल एवं संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सहारनपुर मंडल डॉ कुमुद द्वारा संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय मखियाली में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया।

 शंभू बार्डर से किसानाें का दिल्ली कूच विफल पुलिस ने वाटर कैनन बरसाए, एक दर्जन किसान घायल,इंटरनेट बंद

इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने जनपद के 0 से 5 वर्ष आयु के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पोलियो से बचने के लिए अपने बच्चों को पल्स पोलियों बूथ पर लेकर आए और उन्हें यह खुराक अवश्य पिलवाएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में आज से पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत 5 लाख 30 हजार 421 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि जनपद में 8 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत बूथ पर दवाई पिलाई जा रही है, 9 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर तक टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी तथा जो बच्चे छूट जाएंगे उनके लिए 16 दिसंबर को पुन: टीमें घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनु चौधरी, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा,एसआरटीएल डॉ अजय पंवार, यूनिसेफ डीएमसी सुश्री तरन्नुम, वीसीसीएम इमरान, स्टेनो अक्षय शर्मा, ओंकार शर्मा, रामकुमार एवं रविंद्र आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय