Tuesday, April 29, 2025

भारत के संविधान के तहत लोकसभा-राज्यसभा में वक्फ बिल पास हुआ- रामेश्वर शर्मा

भोपाल। लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत के साथ वक्फ बिल पारित होने के बाद भी इस पर बहस छिड़ी हुई है। विपक्ष के नेता लगातार वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कहा कि छाती पीटने से कुछ नहीं होगा।

सहारनपुर में आज से शुरू होगा ‘चमार चौदस’ मेला, मां बाला सुंदरी के दर्शन को लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

 

[irp cats=”24”]

 

यह बिल राज्यसभा और लोकसभा में पारित हुआ है और इसे सभी को मानना होगा। गुरुवार भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत के संविधान के तहत लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पारित हुआ। अब इसका विरोध वही लोग कर रहे हैं जिन्होंने वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। अब भारत सरकार उनसे अतिक्रमण की हुई जमीन को वापस लेगी और गरीब मुसलमानों के हित में इसे इस्तेमाल में लाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि वक्फ कानून के तहत वक्फ संपत्तियों का लाभ अब गरीब मुसलमानों को मिलेगा, जिन्हें वर्षों से तथाकथित मुस्लिम नेताओं द्वारा धोखा दिया गया और उनका शोषण किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में पैथोलॉजी लैबों पर स्वास्थ्य विभाग ने मारे छापे, टीम ने 3 लैब कर दी सील

 

 

वक्फ बोर्ड द्वारा मुसलमानों को शिक्षा से वंचित रखा गया। इसलिए, भारत सरकार जो वक्फ कानून लाई है, इसे सभी को मानना होगा। भारत के संविधान के ही तहत यह लोकसभा और राज्यसभा में पास किया गया है। बता दें कि वक्फ बिल के खिलाफ गुरुवार से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने ‘वक्फ बचाओ मुहिम’ चलाने की बात कही है। 7 जुलाई तक चलने वाली इस मुहिम में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

 

मुज़फ्फरनगर में जिला जेल में हो रही थी उगाही, पिटाई से बचाने, गिनती कटवाने की हो रही थी वसूली, 2 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

इस दौरान जिला स्तर पर धरना-विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। मुस्लिम बोर्ड द्वारा वक्फ कानून के खिलाफ करीब 50 शहरों में प्रेस वार्ता करने की योजना भी बनाई गई है। राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में भी इसके खिलाफ एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय