गाजियाबाद। जिले के थाना वेव सिटी क्षेत्र अंतर्गत वेव सिटी और किसानों के बीच ज़मीन संबंधी विवाद को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। किसान 17 मार्च 2025 से धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब आंदोलन और अधिक उग्र होता नज़र आ रहा है।
बुधवार देर रात कुछ महिलाओं और अन्य लोगों द्वारा धरनास्थल पर तोड़फोड़ की गई, जिससे किसानों में आक्रोश फैल गया। बृहस्पतिवार सुबह जब किसान धरनास्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पंडाल व बैनर देखे, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा।
स्थिति और बिगड़ गई जब मौके पर पहुंची पुलिस ने धरना हटाने का प्रयास किया। इस पर विरोध जताते हुए कुछ किसानों ने अपने ऊपर तेल डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि, पुलिस की तत्परता से समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया।
किसानों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धरना खत्म नहीं करेंगे — चाहे इसके लिए उन्हें अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े।