नई दिल्ली। गायक व रैपर यो यो हनी सिंह ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। गायक ने बुधवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से भी मुलाकात की और सुरक्षा मांगी। रैपर को फोन कॉल्स और वॉयस नोट्स को लेकर धमकियां मिली हैं।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे गोल्डी बराड़ और उसके गिरोह के सदस्य होने का दावा करने वाले लोगों के फोन कॉल आए हैं। कॉल मेरे कर्मचारियों को भी आए थे। मैंने आयुक्त साब से मुझे सुरक्षा प्रदान करने और मामले की जांच करने का अनुरोध किया है।”
उन्होंने कहा, “कॉल और धमकियों से संबंधित सभी सबूत और रिकॉर्ड पुलिस को सौंप दिए गए हैं।”
पंजाब मूल के सतिंदरजीत सिंह बराड़, जिन्हें गोल्डी बराड़ के नाम से जाना जाता है, प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कथित मास्टरमाइंड और लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के एक सहयोगी को देश में कनाडा के 25 सबसे वांछित भगोड़ों में शुमार किया गया है।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस द्वारा हत्या के लिए वांछित बराड़ का नाम ‘बोलो (बी ऑन द लुकआउट) प्रोग्राम’ में शामिल था। हालांकि बराड़ पर कोई इनाम नहीं है। वह 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचा था।