मुजफ्फरनगर। जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित त्यागी धर्मशाला में मंगलवार को राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ प्रांत की एक बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह हिंदुत्व की रक्षा के लिए लगातार कार्य करते रहे और लगातार जहां पर भी हिंदुओं का अत्याचार हो रहा है वहां पर पहुंचकर तुरंत ही उनकी रक्षा करने का काम करे। उन्होंने कहा कि मेरठ प्रांत के 22 जिलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा इस सम्मेलन में प्रतिभा किया गया है जो सभी कार्यकर्ताओं को हिंदुत्व के लिए जागरूक किया जा रहा है।
बता दें राष्ट्रीय बजरंगदल का संपूर्ण भारतवर्ष में एक अभियान राष्ट्रीय बजरंगदल की भक्ति का चलाया हुआ है। जिसमें 15 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक 20 लाख नौजवानों को राष्ट्रीय बजरंग दल में जोड़ने का राष्ट्रीय बजरंग दल का संकल्प है, जिसका स्लोगन वीर हिंदू-विजेता हिंदू है।