Wednesday, January 22, 2025

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष गोगामेड़ी पंचतत्व में विलीन, चचेरे भाइयों ने दी मुखाग्नि, हत्यारों पर पांच लाख का इनाम

जयपुर । श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का गुरुवार देर शाम को पैतृक गांव हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार हुआ। उनके तीन चचेरे भाइयों ने मुखाग्नि दी। इस बीच पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर गोगामेडी हत्याकांड के दो आरोपितों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित करने के आदेश पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को जारी कर दिए गए। इस मामले में फरार दोनों आरोपित रोहित सिंह राठौड़ और नितिन फौजी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों में भी छापेमारी कर रही हैं।

गोगामेड़ी की मंगलवार को दिनदहाड़े श्याम नगर थाना इलाके स्थित उनके आवास पर दो बदमाशों रोहित सिंह राठौड़ और नितिन फौजी ने गोलियां मार कर हत्या कर दी और फरार हो गए। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बदमाशों की फायरिंग में बदमाशों को गोगामेड़ी के घर ले जाने वाले युवक नवीन शेखावत की भी मौत हो गई थी। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी।

बुधवार को सर्वसमाज ने गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान बंद का आह्वान किया था और बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों के लेकर गोगामेड़ी के परिजनों के साथ मेट्रो मास अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए थे। मांगों पर सहमति बनने के बाद देर रात सुखदेव सिंह के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया था। गुरुवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया गया था। सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार शाम करीब साढे पांच बजे हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी गांव में हुआ।

गुरुवार सुबह राजपूत सभा भवन में समाज के लोगों ने गोगामेडी के अंतिम दर्शन किए। यहां से श्रद्धांजलि यात्रा रवाना पैतृक गांव गोगामेड़ी के लिए रवाना हुई थी। यात्रा भवानी निकेतन, चौमूं, रींगस, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, चूरू, तारानगर, साहवा, भादरा होते हुए उनके निवास स्थान गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) पहुंची। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। गोगामेड़ी गांव में पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। हत्या के विरोध में अलवर और हनुमानगढ़ शहर गुरुवार को बंद रहा। भादरा से लेकर गोगामेड़ी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। यहां गोगामेड़ी की ढाणी 9 डीपीएन में सुबह से ही लोग जुटना शुरू हो गए थे। यहां भी पुलिस बल तैनात किया गया था। शाम को जब उनके गांव पार्थिव देह पहुंची तो दादा अमर रहे के नारे लगे। अंतिम दर्शन के बाद उनके तीन चचेरे भाइयों ने मुखाग्नि दी। इस दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

इससे पहले गोगामेड़ी हत्याकांड में 11 सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी। जांच एनआईए को देने की अनुशंसा के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम कराने के लिए तैयार हुए थे। मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई थी। गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। साथ ही आरोप लगाया कि पति ने सीएम और डीजीपी से तीन बार पुलिस सुरक्षा मांगी थी, लेकिन नहीं दी गई थी। मामले में श्याम नगर एसएचओ मनीष गुप्ता, बीट प्रभारी और बीट कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया जा चुका है। दूसरी एफआईआर स्कूटी सवार ने दर्ज कराई है। बुधवार को गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में करणी सेना ने राजस्थान बंद का आह्वान किया था, जिसका असर प्रदेशभर में देखने को मिला था। बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में तोड़फोड़ की थी। जयपुर में गोपालपुरा, त्रिवेणी नगर और मानसरोवर में तोड़फोड़ की गई थी। कई चौराहों पर टायर जलाए गए। कई जगहों पर ट्रेनें रोक दी गई थी।

हत्याकांड के बाद बनाई गई संघर्ष समिति की तीन बार प्रशासन-पुलिस से वार्ता हुई थी। पहली वार्ता बुधवार को दोपहर करीब ढाई बजे शुरू हुई थी। बैठक में राजपूत समाज के पदाधिकारी और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए थे। पहली वार्ता में पदाधिकारियों ने करीब दो दर्जन मांगें रखी थीं। उसके बाद कमिश्नर ने सचिवालय स्तर के अधिकारियों से बात की और दूसरी वार्ता बुलाई गई। लेकिन, कुछ मांगों पर सहमति नहीं बनने पर विफल रही। उसके बाद दोबारा अधिकारियों से बातचीत करने के बाद देर शाम को तीसरी वार्ता बुलाई गई, जिसमें जांच एनआईए को भेजने सहित अन्य 11 सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी। कुछ देर बाद ही गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने मांगें मानने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि शूटरों का एनकाउंटर नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उसके बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया था। करीब एक घंटे तक समझाइश की। कुछ अन्य पदाधिकारियों से बातचीत करवाई तो मामला शांत हुआ और शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए राजी हुई थी। मामले को लेकर डीजीपी उमेश मिश्रा ने एडिशनल कमिश्नर कैलाश बिश्नोई के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी। टीम में अधिकतर अफसर आनंदपाल एनकाउंटर वाले हैं। हत्यारों पर पांच लाख का इनाम रखा गया है।

इन मांगों पर बनी सहमति

वार्ता में दोनों हत्यारों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी। आपराधिक साजिश में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, रोहित गोदारा और अन्य जो भी शामिल हो, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। मामले की जांच एनआईए से कराई जाए और केस का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट (विशेष न्यायालय एनआईए प्रकरण) में चले।गोगामेड़ी को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराने वाले अधिकारियों की भूमिका सामने लाने के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाए। घटना के पहले और बाद में लापरवाही बरतने के संबंध में विभागीय जांच की जाएगी। इस विभागीय जांच के दौरान थानाधिकारी और बीट में तैनात स्टाफ को पुलिस लाइन जयपुर में ट्रांसफर किया जाए। सुखदेव सिंह के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिलवाई जाए। घटना में घायल अजीत सिंह के परिजनों को भी आर्थिक सहायता दिलाई जाए। गोगामेड़ी के परिवार के सदस्यों को जयपुर में पुलिस कमिश्नरेट और हनुमानगढ़ जिले में जिला पुलिस की ओर से हाई सिक्योरिटी सुरक्षा मिले। सुखदेव सिंह के जयपुर में रहने वाले परिवार के सदस्यों और हनुमानगढ़ में रहने वाले परिजनों को हथियार लाइसेंस का आवेदन करने के 10 दिन में स्वीकृत किया जाए। मामले के सभी गवाहों को जयपुर कमिश्नरेट या संबंधित जिले से सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। सुखदेव सिंह की हत्या करने वाली गैंग के निशाने पर राजपूत समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। इनके खतरे का 7 दिन में आकलन कर उनको सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!