नयी दिल्ली। चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं और उनकी पहली वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।
रवीना ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, “मैं डिज्नीप्लस हॉटस्टार परिवार का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह शो मेरे लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि मुझे हमेशा अपने द्वारा निभाए गए हर किरदार के साथ खुद को चुनौती देना और फिर से शुरुआत करना पसंद है और यह शो मेरे लिए उत्साह बढ़ाने वाला है।”
डिज्नीप्लस हॉटस्टार के कंटेंट हेड गौरव बनर्जी ने कहा, “रवीना टंडन का साथ पाकर, हमें बेहद खुशी हो रही है। वह भारतीय फिल्म उद्योग की सुपरस्टार रही हैं और अब डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर भी अपना जादू बिखरेंगी।